झांसी:कोरोना का प्रकोप अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि लोगों के सामने गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. सीपरी बाजार के निकट स्थित इंद्रा नगर के लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. पानी की समस्या को देखते हुए यहां दिन में दो बार टैंकर आता है, जिससे पानी लेने के लिए भीड़ इकट्ठी हो जाती है. ऐसे में पानी को लेकर लोग आपस में भी भिड़ जाते हैं.
पानी के लिए लड़ाई
यहां के लोगों का कहना है कि कई हैण्डपंप खराब हैं और कई से गंदा पानी निकलता है, जिससे यहां पानी की समस्या बनी हुई है. स्थानीय निवासी प्रह्लाद का कहना है कि यहां लगभग दो हजार लोग रहते हैं. हैण्डपंप में पानी पीने लायक बिल्कुल नहीं आता. जंग वाला पानी आता है, जिससे बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है.