झांसीः जिले की मोठ तहसील में गेहूं खरीद और उठान का काम किया जा रहा है. पी.सी.एफ़ द्वारा भुगतान न होने से केंद्र प्रभारियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां किसानों को भुगतान करना बाकी है, वहीं दूसरी ओर उठान का काम भी अधूरा है. अब तक पांच गेहूं केंद्रों पर दो महीने में 35,326 क्विंंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
झाँसीः गेहूं उठान का मूल्य न मिलने से केंद्र प्रभारी परेशान - jhansi news
जिले के मोठ तहसील में गेहूं की खरीद तो की जा रही है पर उसका उठान नहीं हो रहा है. समय से भुगतान न होने के कारण किसानों को भटकना पड़ रहा है.
गेहूं खरीद और उठान का मूल्य बाकी
क्या है पूरा मामलाः
- जिले के मोठ तहसील में अब तक पांच गेहूं केद्रों पर दो महीने में 35,326 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
- जिले में 27,149 क्विंंटल गेहूं का उठान हो चुका है.
- वहीं 8,177 क्विंंटल गेहूं उठान के लिए गल्ला मंडी में पड़ा हुआ है.
- जिले के कुल 781 किसानों से गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
- अभी 291 किसानों को गेहूं का मूल्य अदा करना बाकी है.
गेहूं उठान और किसानों की तुलाई का खर्च पी.सी.एफ़ द्वारा दिया जाता है. अभी तक भुगतान नही किया गया है. पी.सी.एफ़ के पैसे के लिए अधिकारियों से कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की जा चुकी है.
-महेंद्र पाल सिंह, क्रय -विक्रयकेंद्र प्रभारी