उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: टोल कम्पनी जानवरों के सींगों पर लगा रही रेडियम, कम होंगी दुर्घटनाएं - आवारा पशुओं

झांसी जिले में सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए पाथ इंडिया टोल कम्पनी ने पहल की है. टोल कम्पनी आवारा जानवरों के सींग पर रेडियम लगवा रही है.

etv bharat
जानवर की सींग पर रेडियम लगाते टोलकर्मी.

By

Published : Oct 5, 2020, 3:10 AM IST

झांसी:जिले में पाथ इंडिया टोल कम्पनी हाइवे पर घूमने वाले आवारा पशुओं की सींग पर रेडियम लगवा रही है. जिससे रात के समय दुर्घटनाओं को रोका जा सके. गौरतलब है कि आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ रही है. साथ ही सड़क पर वाहनों की टक्कर से जानवर भी मारे जा रहे हैं. जिस रोकने के लिए पाथ इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा एक नई मुहिम चलाई गई है.

कम्पनी के झांसी-उरई प्रोजेक्ट के मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर सुल्तान खान के निर्देश पर सेमरी टोल प्लाजा के आस-पास टोल कर्मी रोड पर बैठने वाले आवारा पशुओं को वहां से हटा रहे हैं. इसके साथ ही उनके सींगों पर रेडियम लगाया जा रहा है. जिसकी वजह से रात में यह रिफ्लेक्टर की तरह काम करेंगे. जिससे पता चल जाएगा कि रोड पर कोई पशु बैठा हुआ है और वाहन चालक सतर्क हो जाएगा. इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

मैनेजर एसएस सिकरवार ने बताया कि हाइवे पर बैठने वाले सभी जानवरों को चिन्हित किया जाएगा. इसके बाद सींगों में रेडियम लगाया जाएगा. ये अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही हाइवे पर आवारा घूम रहे पशुओं को हटाने का काम भी किया जाएगा और उनके पशुपालकों को चिन्हित कर जानवरों को उनके सुपर्द भी करने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details