उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन, 252 रिक्रूट बने सिपाही

यूपी के जनपद झांसी में गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. परेड में शामिल होने के बाद पीएसी के 252 रिक्रूट आरक्षी पुलिस बल का स्थाई हिस्सा बन गए.

दीक्षांत परेड समारोह में सलामी देते आईजी रेज झांसी.
दीक्षांत परेड समारोह में सलामी देते आईजी रेज झांसी.

By

Published : Jul 30, 2020, 4:54 PM IST

झांसी : पुलिस लाइन मैदान पर गुरुवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद पीएसी के 252 रिक्रूट आरक्षी पुलिस बल का स्थाई हिस्सा बन गए. झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली और परेड व ड्रिल प्रदर्शन की तारीफ की. इस मौके पर जवानों को दायित्व की शपथ भी दिलाई गई.

दीक्षांत परेड समारोह के मौके पर आईजी रेंज सुभाष सिंह बघेल के अलावा डीएम आंद्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी व झांसी पुलिस के अन्य अफसर मौजूद रहे. पासिंग आउट परेड के दौरान रिक्रूट सिपाहियों के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. समारोह के दौरान जवानों ने अपने परेड व ड्रिल का शानदार प्रदर्शन कर अतिथियों व दर्शकों को प्रभावित किया.

आईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस लाइन झांसी में पीएसी के 252 रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड हुई है. ट्रेनिंग के दौरान जो परिश्रम हुआ है, वह आज मैदान पर दिखाई पड़ा. जवानों ने प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखा और भविष्य में भी हम इनसे ऐसे ही अनुशासन की उम्मीद रखते हैं. पीएसी के ये सभी रिक्रूट जवान अब अपनी निर्धारित ड्यूटी स्थल के लिए रिपोर्ट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details