उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में चलती ट्रेन को पकड़ते समय गिरा यात्री, आरपीएफ सिपाही ने बचायी जान - Veerangana Laxmibai Railway Station

झांसी में आरपीएफ के सिपाही ने एक यात्री की जान बचायी. यह यात्री चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर स्लिप (Passenger fell from moving train in Jhansi) हो गया और नीचे गिर पड़ा. सिपाही की फुर्ती की वजह से उसकी जान बच गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat Passenger fell from moving train moving train in Jhansi वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी में चलती ट्रेन से यात्री गिरा Veerangana Laxmibai Railway Station RPF constable saved Passenger life

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 10:54 PM IST

झांसी में आरपीएफ के सिपाही ने एक यात्री की जान बचायी

झांसी:झांसी मेंवीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway Station) पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सिपाही ने एक यात्री की जान जाने से बचा ली. यात्री चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. इससे पहले कि वह ट्रेन के नीचे आता प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे सिपाही की नजर उस पर पड़ गई. सिपाही ने तुरंत उसे पकड़कर खींच लिया.

आरपीएफ सिपाही ने यात्री की जान बचा ली. यह वाकया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यात्री को कोई चोट नहीं आई, पर सिपाही को हल्की चोटें आई हैं. उसको इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ थाना प्रभारी आरके कौशिक ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर शनिवार को RPF के सिपाही दीपक कुमार शर्मा की प्लेटफार्म नंबर-1 पर ड्यूटी लगी थी. वाराणसी से ग्वालियर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11:24 बजे स्टेशन पहुंची.

ट्रेन जब चलने लगी, तो ललितपुर निवासी अश्वनी शर्मा उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. उनका ट्रेन में रिजर्वेशन था. चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर ट्रेन के साथ घिसटने लगे. अगर समय रहते आरपीएफ सिपाही दीपक कुमार ने उनको घसीटा नहीं होता, तो वो प्लेटफॉर्म से गिरकर ट्रेन के नीचे आ सकते थे. यात्री अश्वनी (Passenger fell from moving train in Jhansi) को तो किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन उनको बचाने में सिपाही दीपक कुमार की कमर और पैर में अंदरूनी चोटें आई हैं. आरपीएफ प्रभारी ने सिपाही (RPF constable saved Passenger life in Jhansi) को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- बागपत में प्रेमी युगल का शव मिला, हत्या का आरोप

Last Updated : Jan 14, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details