उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जूम एप के माध्यम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती - यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया परशुराम जयंती

उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार को यूथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान कार्यालय पर भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर जूम एप के माध्यम से लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला.

parshuram jayanti was celebrated
भगवान परशुराम जयंती

By

Published : Apr 27, 2020, 7:33 AM IST

झांसी: यूथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान कार्यालय पर रविवार को भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर भगवान परशुराम के चित्र पर यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंडित अरविन्द वशिष्ठ ने माल्यार्पण कर उनका पूजन किया. इस मौके विशिष्ट अथिति राहुल शुक्ला ने भी भगवान परशुराम का पूजन कर उनके जीवन पर जूम एप के माध्यम से प्रकाश डाला.

मुख्य अथिति पंडित अरविन्द वशिष्ठ ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परशुराम त्रेता युग के ब्राह्मण थे और उन्हें विष्णु का छठा अवतार भी कहा जाता है. विशिष्ट अतिथि इंजीनियर राहुल शुक्ल ने कहा वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को लोग अक्षय तृतीया के नाम से भी जानते हैं.

जूम एप के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. साथ ही समाज के लोगों से गरीब ब्राह्मणों की मदद करने की भी अपील की गई. इस कार्यक्रम का सञ्चालन पंडित देवेंद्र दीक्षित ने किया और आभार पंडित अवधेश मकरारिया ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details