झांसी: परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने लॉकडाउन के 11वें दिन शनिवार को कम्युनिटी किचन के माध्यम से झांसी के जोहर नगर में 200 लोगों को भोजन का वितरण किया गया. इसके अलावा पिछले दिनों परमार्थ समाज सेवी संस्थान के द्वारा किये गये सर्वे के आधार पर 20 परिवारों के 99 लोगों के लिए राशन सामग्री का वितरण किया गया. इस किट में 25 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलों दाल, 1 लीटर सरसों का तेल, धनिया, मिर्च- मसाले, एक किलो आयोडीन युक्त नमक सहित साबुन उपलब्ध कराए.
झांसी लॉकडाउन: समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे 'परमार्थ किट' - जोहर नगर बस्ती
कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गरीब और मजदूर वर्ग के खाने के लाले पड़ गए है. यूपी के झांसी जिले में परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंदों को परमार्थ किट और राशन वितरण किया है.
समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे परमार्थ किट
इसे भी पढ़ें:नर्सों पर खांस रहे हैं, खाना फेंक रहे हैं झांसी में क्वारंटाइन तबलीगी जमाती
बता दें कि परमार्थ संस्था जोहर नगर बस्ती में 134 परिवारों को परमार्थ किट प्रदान करेगी. जिसमें से अब तक 50 परिवारों को यह किट प्राप्त हो चुकी है. वहीं यह संस्था झांसी नगर मेें 300 संकटग्रस्त परिवारों को मदद दे रही है. साथ ही संस्था के स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों का आव्हान किया कि अभी लाॅकडाउन के 11 दिन बाकी हैं और सभी लोग इस दौरान सावधानी बरतें.