उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी लॉकडाउन: समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे 'परमार्थ किट' - जोहर नगर बस्ती

कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गरीब और मजदूर वर्ग के खाने के लाले पड़ गए है. यूपी के झांसी जिले में परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंदों को परमार्थ किट और राशन वितरण किया है.

झांसी ताजा समाचार
समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे परमार्थ किट

By

Published : Apr 5, 2020, 8:18 AM IST

झांसी: परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने लॉकडाउन के 11वें दिन शनिवार को कम्युनिटी किचन के माध्यम से झांसी के जोहर नगर में 200 लोगों को भोजन का वितरण किया गया. इसके अलावा पिछले दिनों परमार्थ समाज सेवी संस्थान के द्वारा किये गये सर्वे के आधार पर 20 परिवारों के 99 लोगों के लिए राशन सामग्री का वितरण किया गया. इस किट में 25 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलों दाल, 1 लीटर सरसों का तेल, धनिया, मिर्च- मसाले, एक किलो आयोडीन युक्त नमक सहित साबुन उपलब्ध कराए.

समाज सेवी संस्थान ने जरूरतमंद परिवारों को बांटे परमार्थ किट
साथ ही इस मौके पर परमार्थ संस्था के काॅर्डिनेटर हिंमाशु विमल ने जोहर नगर बस्ती के लोगों को बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी. परमार्थ संस्था के प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवारों की इतनी मदद की जाए कि जिससे वे इस आपदा के समय मेें सम्मानजनक ढंग से अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. इसी के लिए उनकी संस्था द्वारा परमार्थ किट का तैयार की गई है, जो पांच सदस्यों के परिवार के लिए 15 दिन के भोजन के लिए पर्याप्त है.

इसे भी पढ़ें:नर्सों पर खांस रहे हैं, खाना फेंक रहे हैं झांसी में क्वारंटाइन तबलीगी जमाती

बता दें कि परमार्थ संस्था जोहर नगर बस्ती में 134 परिवारों को परमार्थ किट प्रदान करेगी. जिसमें से अब तक 50 परिवारों को यह किट प्राप्त हो चुकी है. वहीं यह संस्था झांसी नगर मेें 300 संकटग्रस्त परिवारों को मदद दे रही है. साथ ही संस्था के स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों का आव्हान किया कि अभी लाॅकडाउन के 11 दिन बाकी हैं और सभी लोग इस दौरान सावधानी बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details