उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: एक समाजसेवी का प्रयास, जरूरतमंदों तक पहुंचे एक लाख बिस्किट के पैकेट - गरीबों को मिलेगा बिस्किट पैकेट

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को खाद्य प्रदार्थ की काफी परेशानी हो रही है. इसी दिक्कत को देकते हुए पारले-जी कंपनी ने 3 करोड़ बिस्किट डोनेट करने का निर्णय लिया है. वहीं झांसी जनपद के लिए भी एक समाजसेवी के आगे आने से कंपनी ने एक लाख बिस्किट के पैकेटों से भरा ट्रक रवाना कर दिया है.

बिस्किट के पैकेट
एक लाख बिस्किट के पैकेटों से भरा ट्रक रवाना

By

Published : Apr 8, 2020, 9:31 AM IST

झांसी: वैश्विक महामारी करोना संक्रमण से देश में मरीजों की संख्या 4700 से ज्यादा हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है. हालांकि अबतक जनपद में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन लॉकडाउन के चलते कई क्षेत्रों में खाने पीने की समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में एक समाजसेवी के प्रयासों से बड़ी कंपनी के एक लाख बिस्किट जरूरतमंदों के लिए पहुंचे.

पारले-जी कंपनी ने लिया 3 करोड़ बिस्किट डोनेट करने का निर्णय
शहर के रहने वाले हैप्पी चावला को जब यह पता चला कि पारले-जी कंपनी ने 3 करोड़ बिस्किट डोनेट करने का निर्णय लिया है. तभी उन्होंने कंपनी के कुछ आला अधिकारियों से संपर्क साधा और बुंदेलखंड में बड़े शहरों से पलायन करके आए मजदूरों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया. साथ ही एक लाख बिस्किट जनपद में बांटने का सुझाव दिया, जिस पर कंपनी के अधिकारी तैयार हो गए.

एक लाख बिस्किट के पैकेटों से भरा ट्रक रवाना
कंपनी ने जनपद के लिए एक लाख बिस्किट के पैकेटों से भरा ट्रक रवाना कर दिया, जो अब झांसी आ गया है. इस ट्रक में कुल 693 कार्टन हैं, जिसमें कंपनी के कई रेंज के बिस्किट के पैकेट हैं. जिसे जिला प्रशासन के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा इस ट्रक को सुपुर्दगी में ले लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details