झांसी : कोविड काल में अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को गंवाने वाले बच्चों को खोजने के दौरान झांसी मंडल में 242 अनाथ बच्चों को खोजा गया है. प्रशासन ने इनमें से 224 बच्चों की प्रोफ़ाइल भी तैयार की है. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड महामारी में माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों की तलाश शुरू की तो यह आंकड़ा सामने आया है.
झांसी मंडल के तीन जनपदों झांसी में 125, ललितपुर जनपद में 90 और जालौन जनपद में अभी तक इस तरह के 27 बच्चे चिह्नित किए गए हैं. झांसी जनपद में 18 बच्चे ऐसे मिले जिन्होंने अपनी मां को खोया और 105 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपने पिता को खोया. वहीं, 2 बच्चे ऐसे भी मिले जिन्होंने कोविड काल में माता-पिता दोनों को खोया.
जालौन और ललितपुर में 242 बच्चों के माता-पिता की गई जान यह भी पढ़ें :झांसी मंडल में कोरोना की दूसरी लहर में रेलवे के 63 कर्मचारियों ने गंवाई जान बच्चों को चिह्नित करने का काम जारी
ललितपुर जनपद में में 17 बच्चे ऐसे मिले जिन्होंने अपनी मां को खोया और 63 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपने पिता को खोया है. वहीं, 10 बच्चे ऐसे मिले जिन्होंने माता-पिता दोनों को खोया. जालौन में पिता को खोने वाले 25 बच्चे मिले और 2 बच्चे ऐसे मिले जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खोया. बच्चों को चिह्नित करने का काम अभी चल रहा है. प्रयास है कि सभी आंकड़े एकत्र कर इन बच्चों को सरकार की योजना का लाभ दिलाया जा सके.
चिह्नित बच्चों को सरकारी मदद देगी सरकार
कोविड 19 महामारी में अपने माता-पिता व अभिभावक को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की है. ऐसे बच्चों की खोज की जा रही है जिन्होंने कोविड काल में अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खोया हो. मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय ने मंडल में ऐसे बच्चों की खोज के निर्देश दिये थे जिसके तहत तीनों जनपदों में मंडल में अब तक 242 बच्चों को खोजा गया है.