झांसी: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों तक उचित मदद और उपचार पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवन्स कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में न्याय विभाग से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक यादव, राजस्व विभाग से अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय और स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य और कोविड प्रभारी डॉ अंशुल जैन शामिल हैं.
महामारी लोक शिकायत समिति का गठन, कोरोना मरीजों की शिकायतों पर करेगी सुनवाई
झांसी में जिला प्रशासन ने महामारी लोक शिकायत समिति का गठन किया है. यह समिति कोविड मरीजों को उचित मदद और इलाज मिलने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कार्रवाई करेगी.
शिकायत करने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर- 0510- 2370621, 2370622, 2370623, 2440521 पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है. वहीं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क किया जा सकता है. इनके नंबर हैं- उप-जिलाधिकारी सदर - 9454416319, उप-जिलाधिकारी मोंठ - 9454416320, उप-जिलाधिकारी मऊरानीपुर - 9454416322, उप-जिलाधिकारी गरौठा - 9454416323, उप-जिलाधिकारी टहरौली - 9454416321.
इसे भी पढ़ें :पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, 15 नये मरीज मिले