पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को मिले सांसदों-विधायकों जैसी सुविधाएं, सीएम से की मांग - झांसी खबर
झांसी जिले में जनता के बीच सीधे चुनाव लड़कर जीतने वाले महापौर, ब्लॉक प्रमुख, पंचायत सदस्य, पार्षद, पालिका सदस्य और ग्राम प्रधानों को सांसदों व विधायकों की तरह वेतन, भत्ते और सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है. यह मांग बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने की है.
झांसी: जनता के बीच सीधे चुनाव लड़कर जीतने वाले महापौर, ब्लॉक प्रमुख, पंचायत सदस्य, पार्षद, पालिका सदस्य और ग्राम प्रधानों को सांसदों व विधायकों की तरह वेतन, भत्ते और सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है. बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अफसरों को सौंपा.
कानून में संशोधन की मांग
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा है कि जनता के बीच चुनाव जीतने वाले सभी प्रतिनिधियों को वेतन, निधि, भत्ते, वाहन एवं अन्य वे सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो सांसदों एवं विधायको को प्राप्त होती हैं. इसके लिए सरकार को जन प्रतिनिधि कानून में संशोधन करते हुए सभी जन प्रतिनिधियों को यह सुविधाएं और अधिकार दिए जाने चाहिए.
चुनाव में बनाएंगे मुद्दा
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि ग्राम प्रधान, सरपंचों व अन्य प्रतिनिधियों से भेंट करने के लिये उनके संगठन ने एक कमेटी बनाई है. कमेटी को चुनावी मैदान में जनसेवा के लिए उतरने वाले जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर जनप्रतिनिधितत्व अधिनियम में संशोधन की आवाज उठाने के लिए तैयार करना है. जिससे अंतिम पायदान तक कि सबसे महत्वपूर्ण कड़ी को मजबूत किया जा सके.