उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: लॉकडाउन को लेकर बनाई अनूठी पेंटिंग, घर से बाहर न निकलने का दिया सन्देश - corona painting

यूपी के झांसी में चित्रकारों ने चौराहे पर बड़े आकार की पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में एक ओर जहां कोरोना वायरस का चित्र प्रदर्शित किया है. दूसरी ओर लॉकडाउन के पालन को लेकर सन्देश लिखे गए हैं.

corona painting
कोरोना पेंटिंग

By

Published : Apr 14, 2020, 8:26 PM IST

झांसी: कोरोना पर नियंत्रण के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के पालन के लिए लोग विभिन्न माध्यमों और तरीके से सन्देश दे रहे हैं. जिले में कुछ कलाकारों ने लॉकडाउन के नियमों के पालन कराने का अनुरोध और कोरोना के खतरे का संकेत करते हुए इलाइट चौराहे पर बड़े आकार की पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में एक ओर जहां कोरोना वायरस का चित्र प्रदर्शित किया है, तो दूसरी ओर कई तरह के सन्देश भी लिखे हैं.

अमरौख के चित्रकारों की पहल
जनपद के अमरौख गांव के रहने वाले तीन चित्रकारों ने यह पेंटिंग मिलकर बनाई है. राकेश पांचाल, आर. के. पेंटर और पवन पांचाल ने मिलकर यह पेंटिंग तैयार की है. इलाइट चौराहे के अलावा झांसी के अन्य स्थानों पर इस तरह की पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं. जागरूकता के मकसद से तैयार की गई ये पेंटिंग्स चौराहे से आने-जाने वालों का खासा ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

लॉकडाउन के पालन को लेकर बनाई गई कोरोना पेंटिंग.
नियम पालन की अपील
चित्रकार पवन पांचाल बताते हैं कि लोग अभी भी लॉकडाउन के नियमों को नहीं मान रहे हैं. प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ कर विनती की है, लेकिन कुछ लोग अभी भी मान नहीं रहे हैं और बिना काम घर से बाहर निकल रहे हैं. इससे पहले जनपद के पूंछ, मोठ और चिरगांव में भी इस तरह की जागरूकता पेंटिंग बना चुके हैं. इसमें किसी का सहयोग नहीं ले रहे बल्कि चित्रकार व्यक्तिगत स्तर पर यह काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details