झांसी:सरकार के तमाम दावों के बावजूद किसानों को धान की उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. जिले के चिरगांव मंडी में हर रोज बड़ी संख्या में किसान धान बेचने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मजबूरी में आढ़तिये, व्यापारी और बिचौलियों को धान बेचना पड़ रहा है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 और 1888 रुपये प्रति क्विंटल है.
झांसी: धान किसानों को नहीं मिल रहा न्यूनतम समर्थन मूल्य - धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य
यूपी के झांसी जिले में किसानों को धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. अधिकांश किसानों के धान को घटिया क्वालिटी का और खराब बताकर सरकारी केंद्र पर खरीदने से मना कर दिया जा रहा है.
किसानों को मजबूरी में 1200 से 1400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान बेचना पड़ रहा है. अधिकांश किसानों के धान को घटिया क्वालिटी का और खराब बताकर सरकारी केंद्र पर खरीदने से मना कर दिया जा रहा है और उसी धान को व्यापारी व आढ़तिये मनमाने रेट पर खरीद रहे हैं.
व्यापारी खरीदते समय एक क्विंटल पर डेढ़ किलो अलग से लेता है. प्राइवेट में हमने 1475 रुपये क्विंटल के रेट से बेचा है. सरकारी रेट पर बेचने के लिए लोग तीन दिन से पड़े हैं, उनका नम्बर ही नहीं आ रहा है.