उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कंडो नामक रोग से प्रभावित हो रही धान की फसल

यूपी के प्रतापगढ़ में धान की फसल कंडो नामक रोग से प्रभावित हो रही है. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. किसानों ने महंगे दामों में नए बीज खरीद कर धान की रोपाई की थी.

etv bharat
धान की फसल.

By

Published : Nov 3, 2020, 5:11 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के रानीगंज क्षेत्र में कई बीघे जमीन पर किसानों ने धान की फसल कड़ी मेहनत कर उगाई. अब फसल को कंडो नामक रोग प्रभावित कर रहा है. फसलें नष्ट होने से क्षेत्र के किसान काफी मायूस हैं. किसानों ने महंगे दामों में नए बीज खरीद कर धान की रोपाई की थी.

कोरोना काल में परेशान रानीगंज क्षेत्र के अन्नदाताओं ने अच्छी फसल की उम्मीद में दलहनी फसलों के साथ-साथ धान की रोपाई भी बड़े पैमाने पर कर रखी थी. पहले मौसम की मार से दलहनी फसलें खराब हो गईं, वहीं अब खेतों में तैयार हो रही धान की फसलें भी कंडो रोग से प्रभावित होने की कगार पर हैं. इससे अन्नदाता काफी परेशान हैं.

कंडो रोग के चलते धान की फसल को कीड़े चट कर रहे हैं. इस वर्ष लगातार बारिश होने के चलते धान की फसलें अच्छी हो रही हैं. धान की फसल को देखकर अन्नदाता के चेहरों पर खुशी दिख रही थी. वहीं अब कंडो रोग लगने के कारण धान के दाने पाउडर बनकर नष्ट हो रहे हैं. फसलों की इस तरह से बर्बादी देख अन्नदाता के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details