उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौकी प्रभारी ने बीच सड़क पर की बदमाश की पिटाई, SSP ने किया लाइनहाजिर - मारपीट मामले में चौकी प्रभारी निलंबित

झांसी में बीच सड़क पर थाना प्रेमनगर के नैनागढ़ चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने कर्तव्य पालन में लापरवाही पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया.

पिटाई.
पिटाई.

By

Published : Oct 25, 2022, 2:25 PM IST

झांसी:जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में थाना प्रेमनगर के नैनागढ़ चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह एक बदमाश की जमकर पिटाई कर रहे हैं. बदमाश पर आरोप है कि वह भूषण सिनेमा के पास आने जाने वाले लोगों से अभद्रता कर रहा था. सूचना पर नैनागढ़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बदमाश को थाने ले जाने लगे. जिसका वह विरोध करने लगा. इस दौरान उसने चौकी प्रभारी से भी अभद्रता की.

पुलिस पिटाई की वीडियो वायरल.

गौरतलब है कि चौकी प्रभारी ने विधिक अधिकारों का प्रयोग न करते हुए बदमाश पर बल का प्रयोग किया था जिसका वीडियो वहीं पर खड़े किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया. वहीं, वीडियो को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने कर्तव्य पालन में लापरवाही पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कराता है.

इसे भी पढे़ं- चोरी के शक में मंदबुद्धि युवक की खंबे से बांधकर बुरी तरह पिटाई, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details