उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड का कहर हुआ कम, झांसी से इटावा के बीच इस दिन से दौड़ेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन - उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल (jhansi mandal) ने सभी रूटों पर ठप पड़ी ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है. 20 अगस्त से झांसी से इटावा के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा.

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल

By

Published : Aug 19, 2021, 1:48 PM IST

झांसी: कोविड संक्रमण (covid infection) कम होने के कारण अब उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल (jhansi mandal) ने सभी रूटों पर ठप पड़ी ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में झांसी से इटावा के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 20 अगस्त से शुरू किया जाएगा, जबकि इससे पहले झांसी से आगरा के बीच स्पेशल आरक्षित ट्रेन का संचालन शुरू किया जा चुका है. झांसी से बांदा के बीच भी अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का काम शुरू हो गया है और धीरे-धीरे झांसी रेल मंडल (Jhansi Railway Division) में हर रूट पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और कोविड की स्थिति का आंकलन करते हुए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

झांसी से इटावा के बीच रेलगाड़ी संख्या 01881 झांसी-इटावा स्पेशल एक्सप्रेस रोजाना 20.08.2021 से झांसी से इटावा के बीच संचालित होगी. झांसी स्टेशन से शाम 17:25 पर रवाना होकर यह ट्रेन रात 22:30 पर इटावा स्टेशन पर पहुचेंगी. इटावा से झांसी के बीच रेलगाड़ी संख्या 01882 इटावा-झांसी स्पेशल एक्सप्रेस रोजाना 21.08.2021 से इटावा से झांसी के बीच संचालित होगी. इटावा से यह ट्रेन सुबह 05:00 बजे रवाना होकर सुबह 10:05 पर झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड और इटावा स्टेशनों पर ठहराव लेगी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी.

इससे पहले भी रेलवे कई अन्य ट्रेनों के संचालन का काम शुरू कर चुका है. झांसी से आगरा कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 18.08.2021 से जबकि आगरा कैंट से झांसी के बीच स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 19.08.2021 से हो चुकी है. झांसी से आगरा कैंट के बीच रेलगाड़ी संख्या 01805 झांसी-आगरा विशेष एक्सप्रेस और आगरा कैंट से झांसी से बीच 01806 आगरा-झांसी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हर रोज किया जा रहा है. दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव झांसी, करारी, दतिया, सोनागिर, कोटरा, डबरा, सिमरियाताल, अन्नतपेठ, आंतरी, संदलपुर, सिथौली, ग्वालियर, बिरलानगर, रायरू, बानमोर, नूराबाद, सांक, मुरैना, सिकरौंदा, हेतमपुर, धौलपुर, मनिया, जाजू, भांडई और आगरा कैंट स्टेशनों पर है.
इसे भी पढ़ें-दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, तलवार चलने का वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details