झांसी: मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने झांसी रेल मंडल की उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कोविड संक्रमण के इस दौर में रेलवे द्वारा किये गये खास प्रयासों की भी जानकारी पत्रकारों को दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में झांसी मण्डल में आने वाले विभिन्न जनपदों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया.
झांसी में ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, DRM ने दी जानकारी - डीआरएम संदीप माथुर
यूपी के झांसी मण्डल के रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने झांसी रेल मंडल की उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कोविड संक्रमण के इस दौर में रेलवे द्वारा किये गये खास प्रयासों की भी जानकारी पत्रकारों को दी.
डीआरएम ने बताया कि झांसी-बबीना के बीच तीसरी लाइन का संचालन सीआरएस की संस्तुति के बाद चालू कर दिया जाएगा. इसके अलावा नया गुड्स शेड गढ़मऊ स्टेशन के पास प्रस्तावित है. झांसी मंडल ने माह जून में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रिकॉर्ड तोड़ औसतन 374 वैगन प्रतिदिन लदान का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. इससे पहले सर्वाधिक लदान का औसत 366 वैगन प्रतिदिन माह जुलाई 2019 में रहा था. माल परिवहन से मंडल ने जून माह में 66.30 करोड़ के राजस्व का अर्जन किया, जोकि पिछले वर्ष जून माह में प्राप्त राजस्व 56.49 करोड़ से 17.36 अधिक रहा.
डीआरएम के मुताबिक फ़ूड ग्रेन लदान में भी अब तक के सर्वाधिक 63 रेक का लदान मंडल से जून माह में संपन्न हुआ. डीआरएम ने बताया कि क्षेत्र में जो भी रेलवे की परियोजनाएं चल रही हैं, उनमें गांव के निकट चल रहे कामों में गांव के लोगों से बात कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश रेलवे की ओर से की जाएगी.