झांसीः जेल में बंद गरौठा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र दीपनारायण सिंह को छोड़े जाने की मांग की है. ये सभी महिलाएं भैया दूज का त्योहार मनाने पूर्व विधायक के आवास पहुंची थी. ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने कहा की हम सभी 1001 बहने अपने भाई दीपनारायण सिंह के ऊपर दर्ज केसों की निष्पक्ष जांच और उनकी रिहाई चाहते हैं. अगर उन्हें जांच कर शीघ्र नहीं छोड़ा गया तो हम फिर से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक पर लगातार हो रही कार्रवाई से उनके समर्थन में विरोध भी तेज से बढ़ रहे हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में बहनें पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के आवास पर भाई दूज का त्यौहार मनाने के लिए पहुंची थीं. जहां उन्हें पता चला कि दीपनारायण झांसी जेल में बंद हैं. इसके बाद सभी महिलाए झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने दीपनारायण सिंह यादव को छोड़े जाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम झांसी प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.