झांसी: जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की मसीहा गंज चौकी इंचार्ज को गोली लगने का मामला सामने आया है. गोली बदमाशों द्वारा पकड़े गए 12 बोर के देसी तमंचे से लगी है. आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
झांसी: चौकी इंचार्ज को लगी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती - डॉ. ओपी सिंह एसएसपी झांसी
जिले के सीपरी बाजार थाने के मसीहा गंज चौकी इंचार्ज को गोली गल गई. गोली बदमाशों द्वारा पकड़े गए देसी तमंचे से लगी है. घायल अवस्था में उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.
सीपरी बाजार थाने की मसीहा गंज चौकी इंचार्ज देवेश कुमार पांडे ने कल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उन दोनों बदमाशों के पास से देसी तमंचे बरामद हुए थे. बदमाशों की लिखा-पढ़ी देवेश कुमार सिंह कर रहे थे. लिखा-पढ़ी के दौरान उन्हें पता चला कि एक तमंचे में गोली भरी हुई है. इस पर उन्होंने तमंचे से गोली निकालनी चाही. जैसे ही तमंचा खोला तो उससे फायर हो गया और गोली उनके बाएं हाथ में लग गई. उन्हें घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी, झांसी