उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत - झांसी सड़क हादसे में एक की मौत

उत्तर प्रदेश में झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिल्ली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

jhansi news
झांसी सड़क हादसा

By

Published : Sep 19, 2020, 9:01 PM IST

झांसी: जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिल्ली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग भोपाल से कानपुर जा रहे थे. घटना में कार सवार (58) साल के जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार निशांत, सीमा, सुनील, पूजा और आठ साल का बच्चा तेजस्व घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

इस हादसे में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान एक बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details