झांसी: जनपद में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. 62 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. सभी संक्रमित झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
झांसी में वृद्ध महिला में कोरोना की पुष्टि, कुल मामले हुए 4
उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को 62 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार पहुंच गई है.
महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
सोमवार को ओरछा गेट मोहल्ले में एक 59 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. उसके बाद बुधवार को महिला के जेठ और बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने इसके बाद महिला के पड़ोस में रहने वाले लोगों के सैंपल लिए. वहीं गुरुवार को 62 वर्षीय पड़ोसी महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
मेडिकल कॉलेज के कोविड लैब में झांसी जनपद के 14 लोगों के सैंपल के परीक्षण हुए, जिसमें से एक महिला पॉजिटिव निकली, जबकि अन्य 13 निगेटिव पाए गए. इसके अलावा बांदा के 66, ललितपुर के 65 और जालौन के 35 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे. सभी के रिपोर्ट निगेटिव आई है.