उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: महिला के खाते से निकाल लिए दस लाख रुपये, पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग

यूपी के झांसी में पीड़िता उर्मिला ने आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक से किसी अज्ञात महिला ने बैंक मैनेजर की मिलीभगत से दस लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता का कहना है उसने थाने में शिकायत की है, लेकिन बैंक के मैनेजर या कर्मचारी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

महिला के खाते से निकाल लिए दस लाख रुपये
महिला के खाते से निकाल लिए दस लाख रुपये

By

Published : Feb 15, 2021, 10:36 PM IST

झांसी: जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम भस्नेह की रहने वाली पीड़िता ने सोमवार को झांसी के डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है. इसमें उसने अपने खाते से धोखाधड़ी कर दस लाख रुपये निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उसने बताया कि पति की मौत पर बीमा क्लेम के रूप में रुपये उसके खाते में आये थे, जिसे जालसाजी कर निकाल लिया गया.

पीड़िता उर्मिला ने आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक से किसी अज्ञात महिला ने बैंक मैनेजर की मिलीभगत से दस लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता का कहना है उसने थाने में शिकायत की है, लेकिन बैंक के मैनेजर या कर्मचारी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिला ने अफसरों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने और रुपये दिलाने की मांग की.

इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पूर्व में गुरसराय थाने में बैंक मैनेजर और अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि मामले की पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और वह अपने बच्चों को साथ लेकर अफसरों के यहां कार्रवाई की गुहार लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details