झांसीः जिले के बरुआसागर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए. बस में करीब सत्तर लोग सवार थे. बस सोमवार रात प्रयागराज से मध्य प्रदेश के चंदेरी की ओर जा रही थी. घटना में जख्मी हुए लोगों को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
रफ्तार का कहर
जिले के बरुआसागर थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. मध्य प्रदेश के चंदेरी के रहने वाले विजय पाल के मुताबिक बस में करीब सत्तर लोग सवार थे. इसके पलटने से उनके भाई गोपाल की मौत हो गई है. पिता का देहांत होने के बाद पूरा परिवार प्रयागराज फूल डालने के लिए गया था. सारे कार्यक्रम करने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिससे एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद गंभीर जख्मी हुए दस लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. जिनका इलाज चल रहा है. लेकिन कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं कई यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं. जिन यात्रियों को कम चोट लगी है, वो सीधे अपने घरों को चले गये. बस में सवार ज्यादातर लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. हादसे में भाई की मौत से परिवार के लोग गमगीन हैं, अभी पिता की मौत से उबरे नहीं थे कि भाई की मौत ने दोबारा उनके दर्द को और बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़ें-विवाहिता से गैंगरेप का मामला, तीन आरोपियों में से एक ने जेल में की खुदकुशी