उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी-कानपुर हाईवे पर रफ्तार का कहर, एक की मौत, बाल-बाल बची पुलिस - झांसी-कानपुर हाईवे

उत्तर प्रदेश के झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं अनियंत्रित ट्रक ने एक ट्रैक्टर और पीआरवी गाड़ी को भी टक्कर मार दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत.

By

Published : May 15, 2020, 2:56 PM IST

Updated : May 29, 2020, 1:25 PM IST

झांसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इसके बाद सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक खड़ी पीआरवी गाड़ी से भी जा टकराया, जिसमें पुलिस बाल-बाल बची.

झांसी-कानपुर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं ट्रक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से भी जा टकराया, जिससे ट्रैक्टर में भरे गेहूं के बोरे सड़क पर बिखर गए. इसी बीच वहां से गुजर रही पीआरवी की एक गाड़ी भी ट्रक की चपेट में आ गई.

हादसे में पुलिस बाल-बाल बच गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर और अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें-झांसी: प्रेमी जोड़े ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Last Updated : May 29, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details