उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना का गोला लेकर जा रहा था घर, धमाके में हुई मौत - bomb blast in jhansi

झांसी में सोमवार को सेना के फायरिंग रेंज में सेना का एक मिस गोला फट गया, जिससे एक ग्रामीण की मौत हो गई. हादसे में लोग जख्मी भी हुए हैं. खैरा गांव के रहने वाले ग्रामीण सेना के फायरिंग रेंज में जानवर के चले जाने पर उसे वापस लाने गए थे.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

By

Published : Jul 12, 2021, 9:08 PM IST

झांसी :जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में सोमवार को सेना के फायरिंग रेंज में सेना का एक मिस गोला फट जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. खैरा गांव के रहने वाले ग्रामीण सेना के फायरिंग रेंज में जानवर के चले जाने पर उसे वापस लाने गए थे. इसी दौरान उन्हें कुछ मिस गोले दिखाई दिए, जिसे वे उठाकर लाने लगे.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
फायरिंग रेंज में जानवरों को तलाशने के दौरान वीरेंद्र को एक गोला मिला, जिसे उसने उठा लिया. उसके साथ के लोगों ने इसे खतरनाक बताया तो उसने गोले को फेंक दिया. इसे फेंकते ही गोला विस्फोट से फट गया और ग्रामीण वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद गुड्डा और लक्ष्मण जख्मी हो गए. दोनो घायलों इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी

एसपी सिटी डॉ विवेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना रक्सा क्षेत्र में सेना का क्षेत्र है, जहां नियमित रूप से फायरिंग का अभ्यास होता रहता है. कुछ मवेशियों के गायब होने के बाद उनके मालिक उन्हें खोजने गए थे. दुर्घटनावश गोला फट जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details