झांसी : जनपद में पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए नई योजना तैयार की है. इसमें एक पुलिसकर्मी एक बदमाश पर नजर रखेगा. इससे अपराधी के अच्छे बुरे कृत्यों के बारे में पता चलेगा. साथ ही अगर वह अपराध करने में सक्रिय होगा तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी. इस योजना की शुरुआत जिले के नावाबाद थाने से हो चुकी है.
झांसी के डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि नावाबाद थाना अध्यक्ष और सीओ सिटी को टारगेट दिया गया है. पिछले 10 सालों में लूट, डकैती, चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों की सूची बनाई जाए. इसके बाद हर बदमाश पर एक पुलिसकर्मी या हेड कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी. यह पुलिसकर्मी अपराधी की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. उसके बारे में सारी जानकारी जुटाएंगे. बता दें कि, अभी तक झांसी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों पर इस तरह से नजर रखी थी. लेकिन अब हर बदमाश पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं, अगर वह अपराध कर रहा है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.