झांसी:पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. जन्माष्टमी का पर्व पर पुलिस महकमे में भी भक्ति की बयार बही. इस मौके पर थाना सदर बाजार के थाना प्रभारी ने तबला वादन और हारमोनियम बजाने की कला से एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को थाने आने के लिए मजबूर कर दिया. थानेदार ने पिछले कुछ समय में अपनी कार्यप्रणाली से जनता का और अब कला से अधिकारियों के दिलों में भी अहम जगह बनाई है.
जन्माष्टमी पर अपनी कला से थाना प्रभारी ने आलाधिकारियों को थाने आने पर किया मजबूर - थानों में जन्माष्टमी का त्योहार
जन्माष्टमी पर अपनी कला से थानाधिकारी सदर ने आलाधिकारियों को थाने आने पर मजबूर कर दिया. थानाधिकारी की तबला बजाने और हारमोनियम बजाने की कला से एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह काफी खुश हुए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 8, 2023, 6:22 PM IST
कृष्ण जन्माष्टमी पर झांसी के सभी थानों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. थाना सदर बाजार के थानाध्यक्ष अमीराम सिंह की तबला बजाने और हारमोनियम बजाने की कला से जिले के सभी आलाधिकारी परिचित है. यही कारण रहा कि जन्माष्टमी की देर शाम एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह इलाके में व्यवस्थाओं को देखते हुए इस कला को सुनने और सराहने के लिए थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके थानाधिकारी अमीराम सिंह के बारे में काफी सुना था कि वह तबला, भजन और हारमोनियम बजाने की कला में रुचि रखते है. इसी को सुनने के लिए वह समय निकालकर थाने पहुंचे है. उन्होंने कहा कि हमारे सिपाही और समस्त अधिकारी लम्बे समय की ड्यूटी और काम से तनाव में रहते हैं. लेकिन अब वह सदर थाना प्रभारी की कला को देखते हुए जल्द ही कुछ और प्रोग्राम बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे. जिससे इनकी कला को निखारने के साथ साथ बढ़ते तनाव को भी कम किया जा सके.
जन्माष्टमी के मौके पर पहुंचे भट्टा गांव पार्षद अमित राय का कहना है कि विगत कई समय में इस तरह की जन्माष्टमी सदर थाने में मनाई गई है. थानाध्यक्ष अमीराम सिंह ने अपनी हारमोनियम और तबला बजाने, भजन गाने की कला से आलाधिकारियों को सुनने के लिए थाने आने पर मजबूर कर दिया. जिससे थाने के स्टाफ और जनता में अलग ही संदेश गया है. हम सभी पुलिस की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर किए जा रहे पालन को लेकर जनता भी सुरक्षा का अहसास कर रही है.
यह भी पढ़े-कंस के कारागार की तरह सजाई गई जन्मभूमि, प्रशासन ने किए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम