उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं :ओम प्रकाश राजभर - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष

यूपी के झांसी में मंगलवार को पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा डूबती हुई नैया है, 14 साल उसे कोई पूछने वाला नहीं था. जब उसने ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल को पकड़ा तो सरकार बनाने का मौका मिला. राजभर ने ये भी कहा कि भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.

ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर

By

Published : Aug 31, 2021, 10:59 PM IST

झांसी:भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने मोर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोर्चा की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में पांच साल में पांच सीएम और बीस डिप्टी सीएम होंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जो जातियां अपने अधिकार से वंचित हैं, उन्हें अधिकार कैसे मिले और उनकी समाज में पहचान कैसे बने, यह बड़ा सवाल है. राजभर ने ये भी कहा कि भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.

राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा और बसपा ने इसी के लिए छह-छह महीने का मुख्यमंत्री की कुर्सी का रिहर्सल किया था. पूर्णं बहुमत के बाद भी यूपी में दो डिप्टी सीएम, आंध्र प्रदेश में पांच डिप्टी सीएम और बिहार में तीन डिप्टी सीएम है. इसको देखते हुए हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. इसमें किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए हमने तय किया है कि पांच साल में पांच सीएम पांच जाति के होंगे और बीस डिप्टी सीएम बीस जाति के होंगे. एक सीएम और चार डिप्टी सीएम पांच जाति के होंगे, इस तरह हर साल बनाएंगे.

ओम प्रकाश राजभर
राजभर ने कहा कि पांचों मुख्यमंत्री घरेलू बिजली का बिल पांच साल लगातार माफ करेंगे. हम कानून बनाकर एक समान और मुफ्त शिक्षा पांच साल देने की कवायद करेंगे. उत्तर प्रदेश में पांच साल गरीबों का फ्री में इलाज करेंगे. हम उत्तर प्रदेश में सभी जातियों की गिनती कराकर संख्या सामने लाना चाहते हैं. महिलाओं का तैंतीस प्रतिशत आरक्षण लागू कराने का प्रयास करेंगे. हम जगह-जगह गोष्ठी कर इन मकसदों को लेकर समाज को जागरूक करेंगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा डूबती हुई नैया है. 14 साल उसे कोई पूछने वाला नहीं था. जब उसने ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल को पकड़ा तो सरकार बनाने का मौका मिला. राजभर बोले कि आज भाजपा को कोई भी वोट देने को तैयार नहीं है, सब समय का इंतजार कर रहे हैं. अभी जेल जाने के डर से सब चुप हैं और भागीदारी संकल्प मोर्चा दस दलों का गठबंधन है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को छोड़कर सपा, बसपा, कांग्रेस सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details