झांसी: जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में तिलक समारोह में फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कस्बा पूंछ की नई बस्ती में 20 नवंबर को तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग ने बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था.
हर्ष फायरिंग करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो - फायरिंग करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार
झांसी जिले में 20 नवंबर को तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
पुलिस ने थाना एरच के ग्राम स्किल के रहने वाले जगजीवन राम को गिरफ्तार किया है. आरोपों के मुताबिक, जगजीवन राम ने 20 नवंबर को तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान अपनी बंदूक से हर्ष फायर किया था. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. मामले में पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
सीओ मोठ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया था. पुलिस ने इसे गम्भीरता से लिया और आरोपी जगजीवन राम को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है.