झांसी: महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में बनाये गए कोविड-19 अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्सों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. अपनी जान दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्सों को न तो समय से भोजन मिलता है, न ही ड्यूटी ऑफ होने के बाद उन्हें ठहरने की व्यवस्था है. नाराज स्टाफ नर्सों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.
स्टाफ नर्सों ने सड़क पर किया प्रदर्शन
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्सों ने आरोप लगाया कि जिन नर्सों की कोरोना मरीज के इलाज में ड्यूटी लगाई गई थी. उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए व्यवस्था तक नहीं हैं और वे सड़क पर भटकने को मजबूर हैं. यह भी आरोप लगाया कि स्टाफ नर्सों को समय से भोजन तक नहीं दिया जाता.
झांसी: कोविड-19 अस्पताल में तैनात नर्सों ने सड़क पर किया प्रदर्शन - महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज कोविड-19 अस्पताल
उत्तर प्रदेश के झांसी में कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी कर रहीं नर्सों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. नर्सों का आरोप है कि उन्हें समय पर खाना नहीं दिया जाता है और न ही ड्यूटी खत्म होने के बाद ठहरने की जगह दी जाती है.
नर्सों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.
कोरोना मरीजों के इलाज में जिन नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है,उन्हें ड्यूटी के बाद घर नहीं जाना है, लेकिन इनके ठहरने की व्यवस्था भी नहीं की गई है. वार्ड बॉय को जो खाना सुबह दिया गया है. वही शाम को दिया गया है.
जूलियट गिल, स्टाफ नर्स, मेडिकल कालेज
कोरोना पॉजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में आने वाली नर्सों को क्वारंटाइन होना है, लेकिन अभी तक इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
मैरी डिक्रूज, स्टाफ नर्स, मेडिकल कालेज