झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नशीला इंजेक्शन लगाकर एक नर्स ने आत्महत्या (Nurse commits suicide in jhansi) कर ली. मरने से पहले उसने अपनी मां से फोन पर बात की और कहा कि वह बहुत टेंशन में है, इसलिए मरने जा रही है. मां ने इसकी सूचना तुरंत रक्सा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नर्स की मौत हो चुकी थी.
ड्यूटी से लौटकर पहुंची मायकेः जानकारी के अनुसार रक्सा कस्बे के पुनावली रोड निवासी कंचन राजपूत (27) झांसी मेडिकल कॉलेज में संविदा पर स्टाफ नर्स थी. 26 अप्रैल 2021 को उसकी शादी दिनारा के बदरका निवासी राजेश राजपूत से हुई थी. राजेश रेलवे वर्कशॉप में हेल्पर है. दोनों नगरा के राजीव कॉलोनी में किराए से रहते थे. पति राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी कंचन मंगलवार 3 बजे ड्यूटी से घर लौटी और बोली कि मायके जा रही है. इसके बाद वह अकेले मायके चली गई. मृतका नर्स की मां मिथला देवी ने बताया कि 'उसके पति की मौत के बाद बेटी कामनी और दामाद बृजपाल मेरे साथ रहते हैं. कामनी भी मेडिकल कॉलेज में नर्स है और उसकी मंगलवार को 2 बजे से ड्यूटी थी. उसके पति बृजपाल स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, दोनों ड्यूटी गए थे.'
यह भी पढ़ें:पैसे न होने पर नवजात को मां से छीना, अस्पताल प्रशासन ने पिता को दी जहर खाने की सलाह
मरने से पहले मां को किया फोनः शिथिला देवी ने बताया कि 'वह किसी काम से झांसी गई थी. इधर, शाम को बेटी कंचन मायके पहुंच गई. शाम करीब 7:30 बजे बेटी कंचन ने मुझे फोन किया और बोली, मां में बहुत टेंशन में हूं और अब मरने जा रही हूं. फोन लगाने पर बेटी ने फोन नहीं उठाया. मैं ऑटो से घर के लिए रवाना हो गई. रक्सा थाना पलिस को फोन कर घर भेजा. सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुंची तो घर के दरवाजे की अंदर से कुंडी बंद थी. शिथिला देवी ने बताया कि पुलिस ने जबतक दरवाजा तोड़ा तब तक कंचन की मौत हो चुकी थी.'