झांसी: नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक - making people aware through nukkad natak
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. सामाजिक संस्था प्रगति रथ और अक्स नाट्य एवं कला संस्थान ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
![झांसी: नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक nukkad natak gave a message to people of road safety in jhansi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:33:48:1604934228-up-jhs-03-awareness-pic-up10094-09112020201210-0911f-1604932930-1029.jpg)
झांसी:सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से झांसी के कई मोहल्लों में सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस खास आयोजन के माध्यम से बुंदेली कलाकारों और रंगकर्मियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद रोचक अंदाज में जागरूक किया और नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया.
शहर के कई हिस्सों में आयोजन
शहर के प्रेमनगर, हाट का मैदान, नगरा और खाती बाबा में नुक्कड़ नाटक मंडली ने नाटक कर लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े सन्देश दिए. सामाजिक संस्था प्रगति रथ और अक्स नाट्य एवं कला संस्थान संयुक्त रूप से यह जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं.
सड़क सुरक्षा पर शुरू हुआ अभियान
संयोजक डॉ. संध्या चौहान ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और लोगों को सन्देश दिया गया कि यातायात के नियमों का पालन करें. नुक्कड़ नाटक टीम में कलाकार शरद नामदेव, देवदत्त बुधोलिया, शीलू पंडित, विकास बहादुर, वीरेन्द्र ढोलकिया, संजू तिवारी, अंशुल शर्मा, डॉली ठाकुर और झुल्लन मामा आदि शामिल रहे.