झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसएस अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एनएसएस स्वयंसेवकों को जो डायरी बांटी गई है, उसमें भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित किया गया है.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्य समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी के इस्तीफे की मांग की. एनएसयूआई कार्यकर्ता गलत नक्शे के साथ ही डॉ मुन्ना तिवारी के उस बयान से भी नाराज हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह डायरी कांग्रेस सरकार के दौरान छपी थी.