उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पेशल बैक परीक्षा आयोजित कराने की मांग, NSUI का प्रदर्शन

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल बैक कराने की मांग और कम उपस्थिति के आधार पर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रोके जाने के निर्णय के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई का प्रदर्शन
एनएसयूआई का प्रदर्शन

By

Published : Dec 2, 2020, 5:32 PM IST

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल बैक कराने की मांग और कम उपस्थिति के आधार पर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रोके जाने के निर्णय के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.

मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन

मौके पर पहुंचा पुलिस बल

एनएसयूआई के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनएसयूआई प्रतिनिधियों को बातचीत का बुलावा दिया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही कुलपति को बुलाकर सभी के सामने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने की मांग की. मांग की जा रही है कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का स्पेशल बैक कराया जाए. जो छात्र पूर्व में शुल्क जमा कर चुके हैं, उनका शुल्क समायोजित किया जाए. कक्षाओं में उपस्थिति के आधार पर छात्रवृत्ति न रोकी जाए.


अंधकार में छात्रों का भविष्य

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने कहा कि यूजीसी के दिशा-निर्देश के बावजूद स्पेशल बैक की परीक्षा नहीं कराई जा रही है. इससे उनका भविष्य अंधकार में हैं. विद्यार्थी न मास्टर्स में प्रवेश ले पा रहे हैं, न ही नौकरी के लिए आवेदन कर पा रहे हैं. बैक पेपर के 1200 रुपये जमा करवाये गए थे. फिर भी फीस जमा करने को कहा जा रहा है. जब तक स्पेशल बैक की तिथि घोषित नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details