उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान की NSUI ने की शुरुआत

यूपी के झांसी में कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ने नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत संगठन के कार्यकर्ता बेरोजगार छात्रों की डिग्री एकत्र करेंगे और इसके जरिए सरकार को सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे.

नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान की NSUI ने की शुरुआत
नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान की NSUI ने की शुरुआत

By

Published : Feb 9, 2021, 9:07 PM IST

झांसी: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने केंद्र सरकार के खिलाफ नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान झांसी में मंगलवार को शुरू किया. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव भरत व्यास समथर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार की असलियत की ओर इशारा करना है, जिसे युवाओं को रोजगार देने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

एकत्र करेंगे बेरोजगार छात्रों की डिग्री

अभियान के तहत एनएसयूआई कार्यकर्ता बेरोजगार छात्रों की डिग्री एकत्र करेंगे और इसके जरिए सरकार को सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे. संगठन का दावा है कि इससे युवाओं से बेरोजगारों का वास्तविक आंकड़ा छिपाने में लगी केंद्र सरकार की असलियत सामने आएगी. एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि युवा सशक्तीकरण और रोजगार सृजन सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य होना चाहिए.

कौन-कौन रहा मौजूद

भरत व्यास समथर ने कहा कि वर्तमान में एक बड़ी चुनौती युवाओं की पीढ़ी के लिए संगठित क्षेत्र में काम का अभाव है. सरकार जनता के सामने जो कुछ भी पेश कर रही है, वह सच्चाई नहीं है. इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. इस प्रेस वार्ता में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फैज़ल हाशमी, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश संयोजक छोटे राजा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details