उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: NSUI कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर लेटकर जताया विरोध - झांसी समाचार

यूपी के झांसी जिले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर लेटकर विरोध जताया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. बता दें कि एनएसयूआई की पांच दिवसीय बेरोजगार यात्रा आज झांसी जिले में पहुंची थी.

कलेक्ट्रेट के बाहर लेटकर जताया विरोध
कलेक्ट्रेट के बाहर लेटकर जताया विरोध

By

Published : Oct 17, 2020, 7:35 PM IST

झांसी: एनएसयूआई की पांच दिवसीय बेरोजगार यात्रा शनिवार को झांसी जिले पहुंची. जिले में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी शौर्यवीर कादयान, प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान और सह प्रभारी सचिन द्विवेदी ने पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर लेटकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास, शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बेरोजगार यात्रा का संचालन राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफीस मकरानी ने किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए तीन महीने में मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के परिवारों को राहत देते हुए उनके परिवार के विद्यार्थियों की छह महीने की फीस माफ की जाए. इसके अलावा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के जिन छात्रों ने परीक्षा शुल्क के रूप में फीस जमा कर दी थी, उनकी परीक्षा शुल्क को आगामी वर्ष के लिए समायोजित किया जाए. इसके अलावा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने और सभी रिक्त पदों को छह महीने में भरने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details