झांसी:राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में हिस्सेदारी के लिए मंगलवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया. यहां चयनित होने वाले स्वयंसेवकों को दूसरे चरण में आगरा में होने वाली चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके बाद उन्हें अंतिम प्रशिक्षण और तैयारी के लिए दिल्ली भेजा जाएगा.
गणतंत्र दिवसः प्राथमिक चयन प्रक्रिया में चयन हुआ, अब यहां देना होगा टेस्ट - jhansi news
यूपी के झांसी में मंगलवार को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस 2021की परेड के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के 2 स्वयंसेवकों का प्राथमिक चयन प्रक्रिया में चयन किया गया. बता दें कि आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस 2021की परेड के लिए चयन प्रक्रिया की गई थी.
50 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया था हिस्सा
इस चयन प्रक्रिया में 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. इसमें से दो स्वयंसेवकों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया है. जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय ललितपुर के विद्यार्थी राहुल सहरिया और स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय झांसी के विद्यार्थी रितिक यादव प्राथमिक चयन प्रक्रिया में चयनित किए गए हैं.
इस दौरान गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर चुके स्वयंसेवक वेदांत पांडेय ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे स्वयंसेवकों को गुर सिखाये. राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अशोक श्रोती ने भी इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया. चयन के दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार भी मौजूद रहे.