झांसी:19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के मुक्केबाजों ने 8 मेडल प्राप्त किए. 51 किलो भार वर्ग में जितेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक, 57 किलो भार वर्ग में गौरव बिधूरी ने रजत पदक, आशीष कूल्हेरिया ने 71 किलो भार वर्ग में रजत पदक, विनीत ने 80 किलो भार वर्ग में रजत पदक, कुलदीप ने 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, संदीप कुमार ने 60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, बृजेश मीणा ने 86 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक और सुपर हेवी वेट में अंकित कुमार ने कांस्य पदक जीता.
ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के बॉक्सरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. टीम को चौथा स्थान मिला. 51 किलो भार वर्ग में जीतेंद्र कुमार ने अपने फाइनल मैच में मनजीत कुमार Eastern Railway के बॉक्सर को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया. जीतेंद्र कुमार आगरा के ही रहने वाले हैं. इस चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के 10 बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया था. इसमें से आठ बॉक्सरों ने मेडल जीता. मुख्य कोच अतुल सिद्धार्थ व सहायक कोच आशीष मिश्रा ने टीम का उत्साहवर्धन किया.