उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रमदान ने बदली बुंदेलखंड के इस तालाब की किस्मत, गर्मी में भी रहता है लबालब पानी - water crisis in bundelkhand

झांसी के मानपुर गांव में 70 एकड़ में फैले तालाब में जून महीने में भी लबालब पानी भरा रहता है. यहां के लोगों की मेहनत का फल है कि गर्मी के मौसम में भी यह तालाब पानी से भरा रहता है.

जून में भी पानी से लबालब भरा रहता है तालाब.

By

Published : Jul 8, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 4:39 PM IST

झांसी:मई और जून के महीने में जब पूरा बुंदेलखंड पानी के लिए हाहाकार कर रहा होता है, तब झांसी के मानपुर गांव में अलग ही तस्वीर देखने को मिलती है. लगभग 70 एकड़ में फैले तालाब में भरे लबालब पानी को देखकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है.

जून में भी पानी से लबालब भरा रहता है तालाब.


मानपुर गांव में स्थित यह तालाब सिंचाई विभाग का है. साल 2016 में यह सूखा था. इस गांव में पीने और सिंचाई के पानी की काफी दिक्कत थी. यहां जल जन जोड़ो अभियान के तहत पानी की किल्लत दूर करने के प्रयास शुरू हुए. इसी प्रयास के तहत गांव में पानी पंचायत का गठन हुआ और लगभग 50 की संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं. सबसे पहले गांव के प्राकृतिक जल स्रोत के संरक्षण को लेकर रणनीति बनाई गई.


सिंचाई विभाग से बात करने के बाद इस तालाब पर पिछले साल श्रमदान का काम शुरू हुआ. पानी पंचायत और गांव के लोगों की पहल के बाद ग्राम पंचायत ने भी इसमें सहयोग किया. पानी पंचायत की उपाध्यक्ष विद्या ने बताया कि पहले यह तालाब सूखा पड़ा था. हमने मेहनत की, इसे गहरा किया. इस काम में पूरे गांव के लोगों ने सहयोग किया.


जल जन जोड़ो के जिला संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि हमने मानपुर को 2016 में अपने अभियान से जोड़ा था. इस तालाब को देखा कि इसमें पर्याप्त पानी नहीं रुक पाता था. फिर पानी पंचायत समिति बनाई गई. इसमें 40-50 महिलाएं एकत्र हुईं. समय-समय पर श्रमदान किया गया. साफ-सफाई करवाई गई. पौधरोपण करवाया गया. इस पानी से गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है और जानवरों को भी परेशान नहीं होना पड़ता है.


ग्राम प्रधान जानकी दास राजपूत बताते हैं कि पिछली बार तो यह सूखा पड़ा था. कुछ बारिश से पानी आया. जनता और ग्राम पंचायत ने काम किया. सबने मिलकर खुदाई करवाई, गहरा करवाया. इस समय तालाब में पर्याप्त पानी है.

Last Updated : Jul 8, 2019, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details