लखनऊ:झांसी में नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस कंपनी 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, इससे जिले के एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एंड डिफेंस प्रा.लि. कंपनी ने 100 एकड़ भूमि पर अगले 3 से 4 वर्षों में 600 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी ने यह प्रस्ताव बुधवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की मौजूदगी में दिया.
डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत झांसी में होगा 600 करोड़ रुपये का निवेश - aerospace company to invest in jhansi
झांसी जिले में नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेश कंपनी 600 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. कंपनी ने यह प्रस्ताव राजधानी लखनऊ में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की मौजूदगी में दिया.
डिफेंस एयरोस्पेस के सेक्टर में काम करेगी कंपनी
कंपनी की सीईओ रेखा प्रसाद ने यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बातचीत की और उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में काम करेगी और कंपनी का इरादा 1000 लोगों को रोजगार देने का है. इस प्रकार नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा.लि. झांसी नोड की पहली निवेशक बन गई है.
डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत होगा निवेश
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विकास को गति देने और इसके विनिर्माण की क्षमता को और अधिक बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए काॅरिडोर के झांसी नोड में 1087 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस इडंस्ट्री स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके तहत कुल 1030 हेक्टेयर भूमि का क्रय व पुर्नग्रहण किया जा चुका है. इस अवसर पर यूपीडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वजीत राय व यूपीडा के डिफेंस एडवाइजर (रि.) कर्नल केएस त्यागी मौजूद रहें.