उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे अस्पताल में अब बढ़ेंगी सुविधाएं, नौ पैरामेडिकल स्टाफ की हुई नियुक्ति - झांसी समाचार

यूपी के झांसी में रेलवे अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए नौ पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है. यहां 6 पैरा मेडिकल नर्सिंग अधीक्षक, 1 फार्मासिस्ट और 2 लैब सहायक भर्ती किये गए हैं.

नौ पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति
नौ पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति

By

Published : May 23, 2021, 5:54 AM IST

झांसी: मंडलीय रेलवे चिकित्सालय झांसी में कोविड महामारी के दौर में सुविधाओं को बेहतर करने और रेलकर्मियों को बेहतर इलाज देने के मकसद से स्टाफ की बढ़ोत्तरी की गई है. रेलवे अस्पताल में संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर नौ नियुक्तियां की गई हैं. रेलवे अफसरों और अस्पताल प्रबंधन को उम्मीद है कि इससे व्यवस्थाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

इलाज की व्यवस्थाएं हो रही थीं प्रभावित
झांसी के मंडलीय रेलवे अस्पताल में 6 पैरा मेडिकल नर्सिंग अधीक्षक, 1 फार्मासिस्ट और 2 लैब सहायक भर्ती किये गए हैं. कोविड काल में रेलवे सहित अन्य अस्पतालों में मौजूदा स्टाफ के बड़ी संख्या में संक्रमित हो जाने के कारण इलाज की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं. ऐसे में लगातार संविदा पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश चल रही थी.

चयनित कर्मचारियों ने ग्रहण किया कार्यभार
रेलवे अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी चयनित कर्मचारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है. मंडल चिकित्सालय के इस निर्णय से रेलकर्मियों के इलाज और चिकित्सालय की कार्य दक्षता में सुगमता आने की उम्मीद रेलवे अफसरों ने जताई है. रेलवे अफसरों का कहना है कि रेलवे अस्पताल में आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं और संसाधनों की बढ़ोत्तरी की जाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details