झांसी:जिलेमें 19 मई को एक नव विवाहित युवक सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया था. युवक किसी शादी समारोह से घर वापस आ रहा था. गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
9 मई को शादी, 19 को एक्सीडेंड और 29 को हो गई युवक की मौत - Newly married youth died
झांसी में कुछ दिन पहले सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की 9 मई को ही शादी हुई थी.
मृतक अरविंद के मामा चंद्रपाल सिंह ने बताया कि अरविंद गांव में और आसपास के क्षेत्र में फोटोग्राफी का काम करता था. 8 माह पहले ही उसके पिता की मृत्य हो गई थी. अरविंद 3 भाईयों में सबसे छोटा था. उन्होंने बताया की अरविंद की शादी 9 को मई ही मध्य प्रदेश के ग्राम काड़ौर खिरिया जिला दतिया में मनीषा पुत्री हरेंद्र सिंह के साथ हुई थी. शादी के दस दिन बाद ही 19 मई को सड़क हादसा हो गया. हादसे के दस दिन बाद 29 मई को अरविंद की मौत हो गई. उन्होंने ने बताया कि अरविंद की मौत से घर में मातम छाया हुए है. उसकी मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, गांव में भी सभी की आंखें इस घटना से भीगी हुई है.
यह भी पढ़ें: रामपुर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा