उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: नव-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप - a suspicious death in jhansi

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक नव-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने महिला को फांसी पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

नव-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत
नव-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Sep 16, 2020, 12:19 PM IST

झांसी: जिले के लहचूरा थानाक्षेत्र के ग्राम खनुआ में एक नव-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुसाल पक्ष ने पहले ने महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया और फिर उसे फांसी पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें पूरा मामला

नव-विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि बांदा जिले के ग्राम परसोड़ा की गीता की शादी 2 वर्ष पूर्व झांसी के ग्राम खनुआ के रहने वाले आशीष के साथ हुई थी. मायके पक्ष के मुताबिक गीता को दहेज के लिए उसका पति और ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले गीता को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया. आग लगने से गीता बुरी तरह झुलस गई, लेकिन मरी नहीं. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे फांसी पर लटका दिया, जिससे गीता की मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई की जा रही है.

महिला की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

- अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details