उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए कलेवर में दिखेगा झांसी का किला, न्यू लाइट एंड साउंड की तैयारी - झांसी विकास प्राधिकरण

यूपी के झांसी स्थित किले में नए लाइट और साउंड सिस्टम को लगाने की कवायद जोरों पर है. इसके लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. झांसी विकास प्राधिकरण का दावा है कि पुरातत्व विभाग से अनुमति मिलते ही काम शुरु कर दिया जाएगा.

etv bharat
jhansi fort

By

Published : Jan 12, 2020, 7:59 AM IST

झांसीः पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से ऐतिहासिक झांसी किले में चल रहे लाइट ऐंड साउंड को नए कलेवर में शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति लेने की प्रक्रिया झांसी विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है. अनुमति मिलते ही नए लाइट ऐंड साउंड के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

किले में लगभग दस साल पहले झांसी विकास प्राधिकरण ने लाइट ऐंड साउंड की शुरुआत की थी. सुष्मिता सेन और ओमपुरी की आवाज में झांसी की रानी की कहानी लोगों को सुनने को मिलती थी. बीच में तकनीकी खराबी के कारण यह काफी समय बंद रहा. बाद में इसे 50 लाख रुपये खर्च कर मरम्मत कर चालू किया गया.

किले की में की जाएगी लाइटिंग.

अब नए कलेवर में इसे शुरू करने की तैयारी है. नए लाइट ऐंड साउंड के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. पिछले दिनों हुई जेडीए की बोर्ड बैठक में इसके निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति मिल चुकी है. झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि बोर्ड से स्वीकृति दी गई है कि पहले पुरातत्व विभाग से बात कर ली जाए. कार्यक्रम को एक बेहतर कलेवर में तैयार किया जाए.

उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शासन के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई है, जिसका नोडल पर्यटन विभाग होगा और कमिश्नर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अफसर और बुद्धिजीवी शामिल होंगे. कमेटी तय करेगी कि झांसी की थीम और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर लाइट ऐंड साउंड तैयार किया जाए.

इसे भी पढ़ेंः-झांसी: कभी लूटपाट और अवैध शराब के लिए बदनाम था यह गांव, युवकों ने क्रिकेट से बदल दी पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details