झांसी :जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मजदूरी न मिलने के दौरान हुई कहासुनी में हत्या की गई थी. इस वारदात का लहचूरा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
एसएसपी शिवहरी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआ माफ में 29 अप्रैल को एक बुजुर्ग की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल फोन और कश्ती लेकर भाग गया था. पता चला कि मृतक ने कुछ लोगों के साथ शराब की पार्टी की थी. हालांकि इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला. हत्या का शक उनके परिचितों पर ही गया था लेकिन पुलिस तफ्तीश जारी थी.