उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में पड़ोसी ने धारदार हथियार से की मजदूर की हत्या - फरार आरोपी की तालश

झांसी में एक मजदूर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं मृतक का पड़ोसी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तालश में जुट गई है.

etv bharat
मजदूर की हत्या

By

Published : May 30, 2022, 3:11 PM IST

झांसी: जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में एक मजदूर की पड़ोसी ने हत्या कर दी. पड़ोसी ने मजदूर पर कुल्हाड़ी से कई बार हमला किया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की वजह दोनों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के रावतियाना शाहपुर बस स्टैंड के पास मृतक युवक (50 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहता था. घटना के समय सुम्मा की पत्नी घर पर नहीं थी. वहीं, मृतक सुम्मा के बेटे ने बताया कि घटना से करीब 5-6 दिन पहले उसके पिता का पड़ोसी संतोष से विवाद हो गया था.

शिवहरी मीना एसएसपी मामले की जानकारी देते हुए

पुत्र राजेश का कहना था कि रोज की तरह उसके पिता उस दिन भी अपने कमरे में सोए हुए थे. लेकिन जब सुबह देखा तो पिता का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा था. पिता की गर्दन पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार किया था. इससे उनकी मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बॉलीवुड में शोक की लहर, रणवीर सिंह से कपिल शर्मा तक ने जताया दुख

घटना की जनाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि खून के निशान और कुल्हाड़ी आरोपी के घर पर मिली है. हत्या करने के बाद आरोपी संतोष मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर जांच में लगा दी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details