उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की लापरवाही, जिला अस्पताल में परिजनों को खुद ही खोलना पड़ा मासूम का प्लास्टर, Video वायरल - बेबी प्लास्टर

झांसी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. यहां जिला अस्पताल पहुंचे अभिभावकों को इसकी वजह से खुद ही मासूम के पैर का प्लास्टर खोलना पड़ा.

Etv
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते परिजनों को खुद ही करना पड़ा मासूम के पैर पर प्लास्टर.

By

Published : Aug 10, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 7:48 PM IST

झांसीःएक ओर योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है तो वहीं जिला अस्पतालों के डॉक्टर सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं. इसका एक उदाहरण झांसी के जिला अस्पताल में देखने को मिला. यहां डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मासूम बच्चे के पैर का प्लास्टर खुद ही खोलना पड़ा. जब इस बारे में परिजनों से पूछा गया कि आखिर आप यहा प्लास्टर क्यों खोल रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि डॉक्टर साहब ने खुद ही कहा है कि पहले प्लास्टर खोलकर लाओ फिर बच्चे को देखेंगे. इसका वीडियो एक शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, जिला अस्पताल में एक दंपत्ति अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर पहुंचे. बच्चे के पैर में प्लास्टर बंधा था और वह दर्द से काफी कराह रहा था. प्लास्टर खुलवाने और पैर को दिखाने के लिए जैसे ही दंपत्ति डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने यह कहकर दंपत्ति को लौटा दिया कि पहले बच्चे के पैर का प्लास्टर खोलकर लाओ.

परिजनों को खुद ही खोलना पड़ा मासूम के पैर का प्लास्टर.

मजबूरी में अस्पताल के बाहर वह बच्चे के पैर का प्लास्टर खोल रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. जब उस शख्स ने इसकी वजह पूछी तो दंपति ने बताया कि डॉक्टर साहब ने प्लास्टर खोलने के लिए कहा है इस वजह से खोल रहे हैं. एक ओर सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों की लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है. सवाल उठना लाजिमी है कि यदि मासूम को कोई दिक्कत हुई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? इस मामले को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्वीट किया गया है कि डॉक्टर के द्वारा बच्चे को सलाह दी गई है कि मां-बाप बच्चे का प्लास्टर भिगोकर लाए लेकिन वह खुद ही बच्चे का प्लास्टर काटने में जुट गए. हालांकि इस मामले को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन सीधे कुछ भी कहने से बच रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 10, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details