झांसी: लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के मकसद से लोक निर्माण विभाग कार्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. शहर के किसी भी हिस्से से जरूरतमंंद व्यक्ति इस कंट्रोल रूम के फोन पर अपनी जरूरत बता सकते हैं और कंट्रोल रूम के माध्यम से व्यक्ति या परिवार तक भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे.
झांसी: '0510-2470563' डायल करने पर जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन - झांसी में लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए झांसी के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे जरूरतमंदों की सेवा में रहेगा.
![झांसी: '0510-2470563' डायल करने पर जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन झांसी में लॉकडाउन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6637654-788-6637654-1585838359480.jpg)
इस तरह काम करता है कंट्रोल रूम
कंट्रोल रूम में तैनात अफसर और कर्मचारी फोन के माध्यम से लोगों की समस्या नोट करते हैं. कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0510-2470563 पर फोन कर लोग भोजन की जरूरत बताते हैं. कंट्रोल रूम में शहर भर के स्वयंसेवकों की सूची है, जिन्हें भोजन के पैकेट क्षेत्रवार घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दाता की सीधे लाभार्थी तक पहुंच
कंट्रोल रूम प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नीति शास्त्री ने बताया कि इस आपदा के समय में लोगों को स्वेच्छा से भोजन उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के समन्वय के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम में जरूरतमंद 24 घण्टे फोन कर सकता है. वितरक और दाता का लाभार्थी तक सीधे पहुंचने के मकसद से यह कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है.