उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनसीसी के स्थापना दिवस पर कैडेट्स ने बांटा कपड़ा और सामान - बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी एनसीसी

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कैडेट्स ने एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया. दरअसल प्रथम एनसीसी यूनिट का शुभारम्भ देश के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नवम्बर महीने के चौथे रविवार को किया था. तभी से इस दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं.

etv bharat
16 जुलाई 1948 को हुई थी एनसीसी की स्थापना.

By

Published : Nov 23, 2020, 2:10 PM IST

झांसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर 56वीं यूपी बटालियन पुरुष शाखा और 32वीं यूपी बटालियन महिला शाखा ने जरूरतमन्दों को कपड़े, मास्क और जूते बांटे. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.वी. वैशम्पायन ने कैडेट्स को सम्बोधित भी किया.

कुलपति प्रोफेसर वैशम्पायन ने कहा कि एनसीसी देश का एक महत्वपूर्ण संगठन है. एनसीसी में प्रशिक्षण के दौरान समाज सेवा, अनुशासन, चरित्र-निर्माण और परिश्रम की सीख दी जाती है. इससे छात्रों के अन्दर नेतृत्व की भावना का विकास होता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र में स्वयं आत्मविश्वास उत्पन्न हो जाता है.

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर सुनील काबिया ने कहा कि एनसीसी की स्थापना 16 जुलाई 1948 में हुई थी. प्रथम एनसीसी यूनिट का शुभारम्भ देश के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नवम्बर के चौथे रविवार को किया था. इस कारण एनसीसी का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष नवम्बर के चौथे रविवार को मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details