उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पति की मौत के बाद नया सवेरा संस्था ने महिला की आर्थिक मदद के लिए बढ़ाया हाथ - नया सवेरा संस्था

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में नया सवेरा संस्था ने एक परिवार के आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है. रेखा नाम की महिला के पति की मृत्यु के बाद संस्था ने उसके परिवार वालों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है.

naya sawera institution is financially helping a family
परिवार को दी जा रही आर्थिक मदद

By

Published : Jun 9, 2020, 2:30 PM IST

झांसी:जनपद के अमरपुर गांव की रहने वाली रेखा अहिरवार के पति गया राम अहिरवार की बीमारी से मौत हो गई. इसके बाद नया सवेरा संस्था ने उसके परिवार को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया. साथ ही उसकी बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्च वहन करने की भी जिम्मेदारी उठाई है.


संस्था ने किया नेक कार्य
रेखा के पति की मृत्यु के बाद इस संस्था ने बेसहारा परिवार को तत्काल 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. इसके साथ ही जरूरत के सामान भी मुहैया कराया गया. इस संस्था के लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.


संस्था के अध्यक्ष और सपा नेता यशपाल सिंह यादव ने बताया कि आपदा की इस स्थिति में बच्ची की पढ़ाई प्रभावित न हो, जिसके लिए सवेरा ट्रस्ट ने बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं पढाई पूरी होने के बाद इस बेटी के विवाह का खर्च भी संस्था ही उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details